आसनसोल । बाउरी समाज के विभिन्न संगठनों के संयुक्त समिति की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संयुक्त समिति के जनरल सेक्रेटरी राज बंशी बाउरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बाउरी समाज के विकास के लिए बाउरी कल्चरल बोर्ड का गठन किया है। उनकी मांग है कि इसके तहत विभिन्न जिलों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर पुस्तकालय का निर्माण किया जाए और बाउरी समाज के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए फ्री कोचिंग सेंटर का प्रबंध किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सेल आईएसपी का आधुनिकीकरण होने जा रहा है। उन्होंने मांग किया की जो आदिवासी समाज के लोग हैं जिनमें बाउरी, हांड़ी, डोम आदि समाज से आते हैं। उन्हें सेल आईएसपी में नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला ही नहीं पूरे बंगाल में फर्जी एससी, एसटी प्रमाण पत्र की बाढ़ आ गई है, जिस वजह से जो असली बाउरी समाज के लोग हैं। वह वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर विभिन्न जिलों के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी जिला अधिकारी को विज्ञापन सौंपा जाएगा।