आसनसोल के तिरपाल निर्माण के व्यापारी के कई ठिकानों पर जीएसटी की छापामारी
आसनसोल । आसनसोल में तिरपाल निर्माण से जुड़े व्यापारी के कई ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारी के हिलव्यू स्थित मुख्यालय, एथोड़ा के कार्यालय, साउथ धादका में छापामारी की। साउथ धादका में दोपहर 12 बजे ही जीएसटी अधिकारी घुस गए और शाम 6.30 बजे के लगभग निकले। एथोड़ा में भी दोपहर को ही जीएसटी टीम छापेमारी के लिए पहुंची और घंटों जांच अभियान के साथ कार्यालय में मौजूद मैनेजर से पूछताछ की। वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो आसनसोल के साथ दुर्गापुर के जीएसटी अधिकारी भी इस छापेमारी में शामिल थे। हालांकि, जीएसटी अधिकारियों ने मीडिया को किसी भी तरह के बयान देने से इंकार किया। अतिरिक्त आयुक्त (जीएसटी), आसनसोल डीके दास ने कहा कि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे सकते हैं। जीएसटी के इंवेस्टिगेटिंग विंग की ओर से कई ठिकानों पर छापामारी हो रही है। यह छापामारी जीएसटी चोरी के संदर्भ में चलाई जा रही है।