आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में शनिवार आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से पौधारोपण किया गया। मौके पर आसनसोल महिला उद्योग की अध्यक्ष सुदेशना घटक ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक वर्ष पौधा लगाया जाता है। इस वर्ष किसी कारण आज से सप्ताह व्यापी पौधारोपण कार्य सूची शुरू की गई है। पहला दिन आसनसोल जिला अस्पताल में पौधा रोपण की गई। उसके बाद आसनसोल ईएसआई अस्पताल परिसर में पौधा रोपण किया जाएगा। यह अभियान सप्ताह भर चलेगा। आसनसोल के विभिन्न जगहों पर पौधा लगाया जायेगा। सुदेशना घटक ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और परिवेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को पौधा लगाना चाहिए। पौधा जब तक बड़ा न हो जाए उसकी देख भाल करनी चाहिए। मौके पर आसनसोल महिला उद्योग की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।