आसनसोल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आसनसोल के भगत सिंह मोड़ से स्कोब गेट और जुबली मोड़ तक बीते 15 दिनों से इस मार्ग को खोद के रखा गया है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। इस दौरान बारिश भी हो रही है जिससे यह मार्ग बिल्कुल चलने लायक नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि इस मार्ग पर रोजाना लगभग 25 से ज्यादा हादसे हो रहे हैं, लोग परेशान हैं। इस रास्ते पर चलने से लोगों को डर लग रहा है। लेकिन यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि यह काम कब समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह बात भी समझ में नहीं आ रही है कि आखिर यह काम करवा कौन रहा है। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने खुद इस बारे में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण पश्चिम बर्दवान जिला परिषद और आसनसोल नगर निगम के सीईओ को फोन किया था। लेकिन कहीं से भी उनका जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के सीईओ के पास इतने भी फुर्सत नहीं है कि वह फोन रिसीव करें या जवाब दें, इसलिए यह समझ में भी नहीं आ रहा है कि यह काम कौन करवा रहा है और यह काम कितने दिनों में खत्म होगा। प्रत्येक दिन हादसे हो रहे हैं। भाजपा नेता ने साफ कहा कि इस तरह से लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा और भाजपा इसे चुपचाप देखते रहेगी, ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला अधिकारी को ईमेल भेजा गया है। उनसे यह कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर इस सड़क पर काम शुरू हो जाना चाहिए और जल्द से जल्द काम खत्म होकर सड़क पूरी हो जानी चाहिए। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी साधारण नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी।