एनएफआईटीयू पुरुलिया जिला समिति का गठन, अध्यक्ष धीरज गिरी, सचिव राजेन बल बने
Oplus_131072
आसनसोल । आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट ट्रेड यूनियन्स के राज्य कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बुम्बा मुखर्जी ने की तथा प्रदेश सचिव ध्रुबज्योति मिश्रा की उपस्थिति में पुरुलिया जिले की एनएफआईटीयू जिला समिति के गठन की औपचारिक घोषणा की गई।
25 सदस्यीय नई जिला समिति घोषित
इस बैठक में 25 सदस्यों वाली नई एनएफआईटीयू पुरुलिया जिला समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष धीरज गिरी, सचिव राजेन बल कोषाध्यक्ष बिक्रम मंडल को बनाया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष धीरज गिरी ने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करेंगे और मजदूरों की आवाज़ को प्रशासन के गलियारों तक पहुंचाएंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि एनएफआईटीयू प्रदेश भर में मजबूत हो रहा है। पुरुलिया जैसे जिले में संगठन का विस्तार एक ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश सचिव ध्रुबज्योति मिश्रा ने कहा कि नई समिति के साथ हम श्रमिकों के हक की लड़ाई और अधिक संगठित तरीके से लड़ेंगे।