आसनसोल । जामुरिया के मॉडर्न सातग्राम साइडिंग में एक डंपर में कोयला के जगह पर मिट्टी और पत्थर पाए जाने से हड़कंप मचा गई। ईसीएल के एक डंपर से पत्थर और मिट्टी मिलने की बात सामने आई है। इस घटना को लेकर ईसीएल की ओर से जामुरिया थाना के श्रीपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। ईसीएल के जेके नगर कोलियरी के एजेंट मनोज कुमार ने बताया कि 6 जून को श्रीपुर के एसएसआई खुली खदान से कोयले से भरा एक डंपर मॉडर्न सातग्राम साइडिंग की ओर जा रहा था। लेकिन जब डंपर साइडिंग पर पहुंचा, तो वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड भोलानाथ माझी ने पाया कि डंपर में कोयला नहीं है। इसके बजाय, डंपर में पत्थर और मिट्टी जैसी सामग्री भरी हुई है। यह देखकर ईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। ईसीएल के श्रीपुर खुली खदान के अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए श्रीपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयला तस्करी का यह धंधा संगठित माफियाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो रात के समय इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देते हैं ताकि प्रशासन की नजरों से बचा जा सके। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डंपर से कोयला कहां और कैसे गायब हुआ।