होनेस्ट 11 ने रोमांचक मुकाबले में आरबीसी एलीट 11 को हराकर पहली बार बना खिताबी विजेताबर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित इस्को एम्पलाइज प्रीमियर लीग (आईईपीएल ) 2025 का समापन रविवार एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सेल आईएसपी के कर्मचारियों के बीच खेल भावना, टीम भावना और सामूहिकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में होनेस्ट 11 और आरबीसी एलीट 11 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होनेस्ट 11 ने निर्धारित 8 ओवरों में 105 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरबीसी एलीट 11 ने भरपूर संघर्ष किया लेकिन अंततः 8 ओवरों में 101 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। इस प्रकार होनेस्ट 11 ने इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। पुरस्कार वितरण
विजेता टीम को 30,000 रुपया नकद पुरस्कार और ट्रॉफी उपविजेता टीम 20,000 रुपया नकद पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जयदीप रॉय, टीम आरबीसी एलीट 11। इस टूर्नामेंट में सेल आईएसपी के कुल 8 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पिछले कई हफ्तों से चले इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान किया। समापन समारोह में सेल आईएसपी के निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से बर्नपुर मिडटाउन क्लब के अध्यक्ष एवं ईडी(एच आर)सेल आईएसपी यूपी सिंह, सीजीएम(मैकेनिकल) विनीत रावल, सीजीएम(इलेक्ट्रिकल) पीएनके मिश्रा, क्लब निदेशकगण राजेश गुप्ता, मुमताज़ अहमद, उत्पल सिन्हा, संजीत बनर्जी इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में सेल आईएसपी कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा बर्नपुर के स्थानीय निवासी मैच एवं समापन समारोह का आनंद लेने पहुंचे। इस आयोजन को सफल बनाने में बर्नपुर मिडटाउन क्लब की पूरी टीम, संचालन समिति तथा स्वयंसेवकों ने अथक प्रयास किया। बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से यह पहला प्रयास था कि सेल आईएसपी कर्मचारियों के लिए एक पेशेवर शैली का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाए, और इसे मिले शानदार प्रतिसाद ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया। क्लब भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।