पांडवेश्वर। प्रतापपुर पंचायत के जामगढ़ गांव को मानसून में जल समस्या से निजात मिलने वाली है। जलनिकासी के लिए ढाई करोड़ रुपया की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनेगा। विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने रविवार को नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के जामगढ़ गांव में हर साल मानसून के दौरान जल समस्या की तस्वीर देखने को मिलती थी। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव के रास्ते में घाटों पर पानी जमा हो जाता था। गांववासी उस पानी में पैर भिगोकर यात्रा करने को मजबूर थे। इससे निजात पाने के लिए जलनिकासी की व्यवस्था की जरूरत है। पिछले साल इलाके के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी मानसून के दौरान गांव में गए थे, तब उन्होंने यह तस्वीर देखी थी। गांववासियों ने विधायक से मिलकर जलनिकासी की व्यवस्था की मांग की थी। आखिरकार विधायक की पहल पर रविवार को ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य शुरू किया गया। करीब दो किलोमीटर लंबे ड्रेनेज के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपया की लागत आएगी। आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड ने उस पैसे को मंजूरी दे दी है। शिलान्यास समारोह में विधायकों के अलावा आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के चेयरमैन कबी दत्ता व अन्य भी मौजूद थे।
दूसरी ओर, इसी दिन इच्छापुर पंचायत के जब्बार पल्ली के आदिवासी मोहल्ले में कच्चा सड़क का निर्माण शुरू हुआ। सड़क निर्माण के लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड ने 58 लाख रुपये मंजूर किए हैं। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, आज वह दिन है जब मेरा सपना साकार हुआ है। मैंने जामगढ़ के ग्रामीणों से वादा किया था कि उन्हें इस पानी की समस्या से मुक्ति दिलाऊंगा। अब से मानसून के दौरान जामगढ़ गांव में पानी जमा नहीं होगा। पांडवेश्वर विधानसभा के हर गांव को आदर्श गांव बनाना मेरा वादा है।