बाजार के ग्राहकों एवं दुकानदारों की सुविधा के लिए शौचालय, रास्ते के ढलाई रोड का किया गया शिलान्यास
बर्नपुर(भरत पासवान)। बर्नपुर बाजार के साथ बर्नपुर स्टेशन बाजार में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से कई विकास कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को बर्नपुर स्टेशन बाजार के ग्राहकों एवं सब्जी विक्रेताओं की सुविधा के लिए स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र के पहल पर शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस दौरान पार्षद अशोक रुद्र के साथ महिला सब्जी विक्रेताओं ने नारियल तोड़कर 3 यूनिट शौचालय निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इसके अलावा बर्नपुर बाजार के शेष बचे रास्तों का ढलाई के लिए शिलान्यास किया गया। इस दौरान बर्नपुर बाजार के दुकानदारों ने पुष्पगुच्छ देकर पार्षद अशोक रुद्र को सम्मानित किया। पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि बर्नपुर स्टेशन बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण ग्राहकों के साथ दुकादरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए आसनसोल नगर निगम की ओर से कुंवर सेवा संघ एवं स्टेशन बाजार के सब्जी विक्रेताओं के लिए 3 यूनिट शौचालय का निर्माण किया जाएगा, जिसमें दो शौचालय ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए जबकि एक शौचालय विशेषकर महिला सब्जी विक्रेताओं के लिए निर्मित किया जाएगा। वहीं पहले दो चरण में बर्नपुर मिनी तथा डेली मार्केट में ढलाई रोड का निर्माण सांसद निधि एवं नगर निगम द्वारा किया गया था। वहीं बाजार के शेष रास्तों के ढलाई रोड का निर्माण शुरू किया गया है।