Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर हुई बैठक

आसनसोल । आसनसोल उत्तर विधान सभा के ओके रोड में आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए मो .शाकिर के नेतृत्व में ओके रोड में एक बैठक की गई। मौके पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला सेवादल कांग्रेस के मुख्य आयोजक मो. सहाबुद्दीन राजू, डब्ल्यूबीपीसीसी अल्पसंख्यक महासचिव वकील एज़ाज़ अहमद उपस्थित थे। बैठक का खास मकसद आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस को मजबूत करना है। सौभिक मुखर्जी ने कहा के रेलपार में कोई भी विकास नहीं हुआ है, टीएमसी सिर्फ अल्पसंख्यकों का वोट लेता है, लेकिन काम कुछ नहीं करता है।  वहीं सहाबुद्दीन राजू और वकील  एज़ाज़ अहमद ने भी कहा शाकिर के नेतृत्व में पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्यक विभाग को बहुत मेहनत – लगन और हमेशा अंडुलान में लगे रहते हैं और आने वाले दिनों में भी आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक से लेकर पूरे पश्चिम बर्दवान में एक घंटे की आवाज की आवाज बीएन क्र तहरीक चलते रहेंगे। मो. शाकिर ने कहा एएमसी बोर्ड  गठन हुए 3 साल 6 महीना हो गया। लेकिन गरूई नदी साफ सफाई अभी तक नहीं हुआ, रोड, नाली ‘गली से  साफ सफाई और पीने का पानी का हाल बहुत बुरा है। खास तौर पर वार्ड नंबर 22 से लेकर 30 नंबर वार्ड तक पीने का पानी का हाल बहुत ही  ख़राब है। ये सब मुद्दे को लेकर एएमसी में आंदोलन चलाएंगे, आए हुए सभी कांग्रेस विंग ने एकजुट होकर जनता के साथ रहेंगे, मुझसे मिल रहे हैं बहुत सारे कांग्रेस नेता मौजूद हैं, मो. सलाहुद्दीन, मो. सेराजुल, मो. इम्तेयाज़ अहमद, मो.शाहिद (बबलू), मो.आफताब आलम, मो.सलीम, बंटी खान, मो. जहीर आलम,  मो. वाजिद हुसैन, मो. अहमद, मो. सद्दाम, मो. अकबर एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *