उत्सर्ग नामक योजना के तहत उत्तर थाना पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट तरफ से उत्सर्ग नामक एक योजना चलाई जा रही है। इसके तहत विभिन्न थाना और फाड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल उत्तर थाना की तरफ से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। थाना के सामने आयोजित इस शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी बिस्वजीत नसकर, सर्किल इंस्पेक्टर हाबुल आचार्य, उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार, कन्यापुर फाड़ी प्रभारी पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती, जहांगीरी मोहल्ला फाड़ी प्रभारी शीलादित्य बनर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर सहित उत्तर थाना के और भी अधिकारी पुलिस अधिकारी और सीपीवीएफ कर्मी उपस्थित थे। रक्तदान से जुड़े बिलाल खान के नेतृत्व में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी सेन्ट्रल ध्रुव दास ने कहा कि पुलिस का प्राथमिक कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, लेकिन इसके साथ ही पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है। इसी वजह से उत्सर्ग नामक यह योजना शुरू की गई है। जिससे खासकर गर्मी के समय रक्त की जो कमी होती हैं। उसे पूरा किया जा सका। उन्होंने आज की शिविर में रक्त देने वाले पुलिस अधिकारियों और सी पी वी एफ के कर्मियों को धन्यवाद दिया।