आसनसोल । बर्नपुर रोड पर जुबली मोड़ से स्कोप गेट तक रास्ते की हालत काफी खराब है। रास्ते को कई जगह पर खोद के रखा गया है। लेकिन मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है, जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु मुखर्जी भाजपा की तरफ से जनमत संग्रह अभियान शुरू किया गया। इस बारे में कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि जुंबली मोड़ से लेकर स्कोप गेट तक रास्ते को खोद के रखा गया है। लेकिन मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है, जिस वजह से रोजाना लगभग 25 से ज्यादा हादसे हो रहे हैं। इससे पहले भी इस बारे में उन्होंने खुद जिला अधिकारी को चिट्ठी लिखी थी और रास्ते के मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू करने का अनुरोध किया था। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, इसीलिए आज से भाजपा जनमत संग्रह पर निकली है और लोगों से पूछा जा रहा है कि उनको कितनी तकलीफ हो रही है, उन्होंने कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर रास्ते के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।