बर्नपुर । बर्नपुर अपर रोड में प्रभात वेलफेयर सोसाइटी की कुलवंत सिंह और रितु कौर की ओर से गुरु अर्जन देवजी के शहीदी दिवस पर राहगीरों के बीच शरबत चना वितरण किया गया। इस मौके पर 61 नंबर वार्ड के पार्षद बादल पुइटंडी, 77 नंबर वार्ड के पार्षद गुरमीत सिंह, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव शाहिद परवेज, त्रिलोचन सिंह, महताब शेख, आजाई अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।