कुल्टी। कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर-एथोड़ा रोड पर 4 जून की रात जामुड़िया थाना क्षेत्र के निघा निवासी देवज्योति सिंह के हत्या मामले में मृतक के परिवार ने कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें देवज्योति की सहकर्मी पम्मी शर्मा (23), पुरुलिया जिला के पारबेलिया की निवासी, पर हत्या का आरोप लगाया गया। नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और बीते दिन शाम को आरोपी पम्मी शर्मा को पूछताछ के लिए नियामतपुर फाड़ी में बुलाया। लंबी पूछताछ के दौरान पम्मी शर्मा के बयानों में विरोधाभास पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह 11 बजे पम्मी शर्मा को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जांच के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग की है।