आसनसोल । वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार मुस्लिम समाज की तरफ से रेलपार में मानव बंधन या ह्यूमन चैन बनाया गया। शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने ह्यूमन चैन बनाकर इस कानून का विरोध किया। इनका कहना था कि पहले यह बिल की शक्ल में लाया गया। तब भी मुस्लिम समाज की तरफ से इसका विरोध किया गया था। लेकिन बाद में संसद के दोनों सदनों में बहुमत होने की वजह से केंद्र सरकार ने जबरदस्ती मुस्लिम समाज की आपत्ति को दरकिनार करते हुए बिल को कानून बना दिया। लेकिन मुस्लिम समाज की तरफ से अभी भी इसका विरोध किया जा रहा है और आज इस ह्यूमन चेन के माध्यम से मुस्लिम समाज एक बार फिर इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और तब तक करता रहेगा जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता। वहीं कल अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई।