भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग
ड्यूटी पर तैनात सिख पुलिस अधिकारी को अपमानित कर दस्तार पर चप्पल फेंकने का आरोप बर्नपुर(भरत पासवान) । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हीरापुर थाना प्रभारी से लिखित शिकायत कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने हीरापुर थाना समक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। लिखित शिकायत देने के पश्चात बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून, गुरुवार के दिन भाजपा की ओर से कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बिठा रही थी, इसी बीच सुकांत मजूमदार ने वहां पर मौजूद एक सिख पुलिस अधिकारी को अपमानित कर उन्होंने अपनी चप्पल दस्तार (पगड़ी) पर फेंक दी। जो किसी भी सिख की पहचान होती है। इसके पहले भी भाजपा के कार्यकर्ता, नेताओं ने सिख को खालिस्तानी कहकर अपमानित किया था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या पश्चिम बंगाल में सिखों को अपमानित होना पड़ेगा। इसलिए इसके विरुद्ध हीरापुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं शीघ्र इसी मामले को लेकर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक सह भाजपा प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा सुकांत मजूमदार के विरुद्ध शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर पूरा सिख समाज सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा। वहीं इस मौके पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू, प्रवक्ता परमजीत सिंह, कश्मीर सिंह, जसविंदर सिंह, हरदयाल सिंह, अनूप सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।