फिरोज खान एफके ने प्रधान मंत्री से अहमदाबाद हवाई जहाज हादसे का उच्च स्तरीय जांच की मांग की
आसनसोल । अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी और आईसीएससी और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया फ्लाइट के हुए देश का सबसे बड़ा विमान हादसे का दु:ख और अफसोस जताया और कहा कि हादसा पूरे देश के लिए बहुत दु:ख की बात है और ये 12 जून भारत का काल दिवस था। ये भयानक हादसा से 274 लोग जिस में 241 पैसेंजर और बाकी 33 लोग की जान गई, ये हादसा पूरे देश को झिंझोड़ कर रख दिया। फिरोज खान एफके ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पत्र लिख कर अहमदबाद में हुए देश का सबसे बड़ा विमान दुर्घटना का उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और इसका सही कारण मालूम किया जाएगा। जिससे ऐसा हादसा दोबारा नहीं हो पाया और जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके इलावा फिरोज खान ने ये भी मांग की थी कि सरकार की तरफ से जो भी मौत या ज़ख़्मी हुई उनके परिवार को एक बड़ा मुआवजा दिया जाएगा। जो जख्मी हुए उन्हें पूरा लंबा समय तक सरकार की तरफ से पूरा इलाज करवाया जाएगा। साथ ही साथ सरकार के तरफ से शोक संत परिवार के लिए अंतिम संस्कार की व्यवस्था और यात्रा में सहायता का पूरा इंतेज़ाम किया जाए। यह केवल नीति का मामला नहीं है – यह सुनिश्चित करना नैतिक दायित्व है कि प्रभावित लोग अपनी पीड़ा में अकेले न रहें।