बर्नपुर(भरत पासवान) । सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस के उपलक्ष पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बर्नपुर गुरुद्वारा मोड़ समीप चना प्रसाद, शर्बत वितरण का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में सिख समुदाय के महिला, पुरुषों के साथ बच्चों ने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों, दुकानदारों के बीच चना प्रसाद के साथ शर्बत वितरण कर सेवा की। इस दौरान शिविर में पहुंचे बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने बताया कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस को लेकर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में सिख संगत के साथ अन्य धर्म के लोग शामिल हुए हैं। उनकी शहीदी दिवस को याद करते हुए लोगों को सेवा की भावना का ख्याल रखते हुए, बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर साल की तरह इस साल भी चना प्रसाद, शरबत का वितरण कर रहा है।
प्रचंड गर्मी में चने के प्रसाद के साथ ही ठंडे पानी का शरबत भी लोगों को दिया जाता है और इससे लोगों की अधिक से अधिक सेवा पा सके इसका ध्यान रखा गया है। मौके पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू, जोगिंदर सिंह सहित काफी संख्या में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं सिख संगत के लोग मौजूद थे।