आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने सोमवार नगर निगम परिसर में एक नए जनरेटर रूम में हाई पावर जनरेटर का उद्घाटन किया। उन्होंने नारियल फोड़ कर और फीता काटकर इस नए जनरेटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर यहां उपमेयर वशिमुल हक, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद श्रावणी मंडल नगर निगम के अधिकारी सद्दाम आदि उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जब से राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने जिम्मेदारी संभाली है यहां पर लोड सेटिंग नहीं हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर कभी रोड सेटिंग होती है तो ऐसे में आसनसोल नगर निगम में जो नया जनरेटर आज से लगाया गया उसे आसनसोल नगर निगम के कर्मचारियों और नगर निगम में अपने विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह नया जनरेटर 125 किलोवाट का है।