आसनसोल । जेनेक्स और सुगम पार्क के निवासियों ने बुधवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मिलकर कचरा उठाने के लिए अचानक पैसा बढ़ा दिया गया। उसके कम करने के लिए मेयर से गुहार लगाए। इनका कहना है कि उनके अपार्टमेंट से नगर निगम द्वारा कचरा उठाने के लिए पहले नगर निगम जो पैसे उनसे लिया जाता था अब उसे अचानक 60 फीसदी बढ़ा दिया गया है, जिस वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुगम पार्क और जेनेक्स में सेवानिवृत्ति लोग ज्यादा रहते हैं। लेकिन अचानक नगर निगम द्वारा कचरा उठाने के लिए लिए जाने वाले पैसे की राशि को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने नगर निगम के मेयर, उप और कमिश्नर आदि से मुलाकात की। उनलोगों ने कहा कि पैसा न बढ़ाया जाए। क्योंकि इससे उनको परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पैसे भले बढ़ा दिए गए हो लेकिन कचरा उठाने के लिए आने वाले सफाई कर्मियों की ट्रिप को नहीं बढ़ाया गया है। यहां तक की तेल के दाम भी नहीं बड़े हैं तो ऐसे में अचानक पैसै बढ़ा देने की क्या वजह है।