Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 27 को, बुकिंग चालू

आसनसोल । रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने को हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इन थीम आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। उक्त बाते आसनसोल रेलवे स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफार्म स्थित फूड प्लाजा में आईआरसीटीसी के द्वारा पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपांकर मन्ना ने कहा कि भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो आगामी 27 जुलाई(रविवार) को भागलपुर से खुलेगी। वहां से जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकार, धनवाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची. राऊरकिला, झाइसुगुरा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, स्टेशन से होते हुए जाएगी। जहां यात्रीगण ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यह यात्रा 11 रात 12 दिनों की होगी जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग), आदि का भर्मण कराजा जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज. 22760 रुपया प्रति व्यक्ति (SL इकॉनोमी श्रेणी) और 39990 रुपया प्रति व्यक्ति (3AC स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी, इस सर्वसमावेशी यात्रा की पेशकश कर रहा है जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था यात्रा में टूर एस्कॉर्ट यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। वहीं 7 अगस्त को यात्रा समाप्त होगी। बुकिंग इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी/कार्यालय 41, शेक्सपियर सरणी, डकबैक हाउस (पंचम तल), कोलकाता 700017 से विस्तृत यात्रा विवरणिका प्राप्त कर सकते है, या आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रा संबंधी सूचनाएं निम्नलिखित फोन नंबरों पर संपर्क करके प्राप्क कर सकते हैं। रांची-8595937711, पटना-8595904073, कोलकाता-9771440056। पत्रकार सम्मेलन में आईआरसीटीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

         This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

 

 

 
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *