आसनसोल । मानसून आते ही जब अन्य स्थान पर रहने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी आती है। आसनसोल में रहने वाले लोग यह सोचकर भयभीत हो जाते हैं कि हल्की बारिश में है, उनके इलाके में जल जमाव से भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी। वहीं बीते 48 घंटे से आसनसोल में पानी बरस रहा है, जिस वजह से आसनसोल के विभिन्न इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और देखा कि किस तरह से जल जमाव से लोग परेशान हैं। हटन रोड, आसनसोल स्टेशन रोड और दिलदारनगर हर जगह पर जल जमाव से लोगों की हालत खराब है। हटन रोड इलाके में जल जमाव की वजह से स्कूल के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्कूल से छुट्टी के बाद जब उनके अभिभावक उन्हें स्कूल से लेने आए तो जल जवाब की वजह से बच्चों को स्कूल वैन से उतरा नहीं जा सका। वहीं आसनसोल स्टेशन रोड में भी पानी भरने से लोगों को लगभग घुटने तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है। वैसा ही हाल दिलदारनगर में भी है। यहां एक ट्रांसफार्मर भी काफी हद तक पानी में डूब गया है जिस वजह से लोग काफी भयभीत है। दिलदार नगर की एक महिला ने बताया कि थोड़ी बारिश में दिलदार नगर में जल जमाव हो जाता है। बीते 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से काफी ज्यादा जल जमाव हो गया है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।