आसनसोल । बारिश आते ही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है जल जमाव से होने वाली परेशानी की। आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर साल कहा जाता है कि जल जमाव से लोगों को राहत दिलवाई जाएगी। लेकिन कई क्षेत्र अभी भी बारिश में पानी में डूब जाते हैं। लेकिन डॉ. देवाशीष सरकार के बोरो छह के चेयरमैन बनने के बाद पुराने अपने क्षेत्र में जल जमाव को रोकने के लिए काफी प्रयास किया। बीते 48 घंटे से आसनसोल में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में गुरुवार डॉ. देवाशीष सरकार ने अपने बोरो क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। वह गुरु नानक पल्ली और 85 नंबर वार्ड के सीमावर्ती स्थल पर भी गए और देखा कि बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद भी किसी के भी घर में पानी नहीं घुसा है। लोग भी डॉ. देवाशीष सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने पर लोगों में काफी खुश है।