बीएमएस को छोड़कर चार यूनियनों ने गेट मीटिंग कर सौंपा ज्ञापनबर्नपुर(भरत पासवान)। सेल इस्को स्टील प्लांट में कार्यरत स्थाई कर्मियों के विभिन्न मांगों सहित ठेका कर्मियों को डीएसपी एवं एएसपी की तरफ वेतन दिए जाने को मांग को लेकर बीएमएस छोड़कर चार यूनियनों ने आंदोलन शुरू किया है। इसी रणनीति के तहत शुक्रवार की शाम इंटक, सीटू, एटक एवं एचएमएस की कर से स्कोब गेट समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि आईएसपी के स्थाई कर्मियों के बकाया 39 माह के एरियर राशि का भुगतान करने, वेज रिवीजन लेकर पूर्व में किए गए एमओयू को एमओए में बदलने सहित अन्य मांगों के अलावा आईएसपी में कार्यरत परमानेंट नेचर के ठेका कर्मियों को एस 1 ग्रेड की तरह वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। ठेका कर्मियों को डीएसपी, एएसपी को वेतन देने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। सेल प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर बीते दिनों राज्य सरकार से अलग स्टील वेज का गठन करने की मांग की गई, जिसे लेकर राज्य से श्रम मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। यहां स्टील वेज लागू होने पर छोटे बड़े 200 स्टील प्लांट के कर्मियों को लाभ मिलेगा। इसी मांग को लेकर आंदोलन के तहत गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। वहीं सीटू नेता सोरेन चटर्जी ने कहा कि प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण ठेका कर्मियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। आईएसपी के स्थाई कर्मियों के लिए निर्मित होने वाले क्वार्टरों का शीघ्र निर्माण कर आधुनिक सुविधा के साथ उन्हें जल्द क्वार्टर सौंपा जाए। साथ ही ठेका कर्मियों को माह में 26 दिन ड्यूटी के साथ न्यूनतम 26000 रुपए का वेतन देने, ठेकेदार बदलने पर ठेका कर्मियों को नहीं हटाया जाए। साथ ही कई वर्षों के काम कर रहे अन स्किल ठेका कर्मियों को स्किल किया जाए एवं स्थाई कर्मियों के वेतन वृद्धि को लेकर किए गए समझौतों को लागू करने, एचआरए भुगतान करने की मांग की जा रही। वहीं एटक नेता आरएन सिंह ने ठेका कर्मियों एवं स्थाई कर्मियों की मांगों पर चर्चा करने के साथ बीएमएस पर मजदूरों के साथ धोखा देने का आरोप लगाया। वहीं एचएमएस नेता मुमताज अहमद ने कहा कि कर्मियों के मांगों को लेकर प्रबंधन को कई बाद पत्र भेजा गया थे कोई कार्रवाई नहीं होने पर बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने प्रबंधन पर बीएमएस को भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बीएमएस पर मजदूरों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। वहीं गेट मीटिंग के पश्चात चारों यूनियनों के प्रतिनिधियों ने आईएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर जल्द पहल करने की मांग की। गेट मीटिंग के दौरान चारों यूनियनों के कर्मियों के साथ काफी संख्या में आईएसपी कर्मी मौजूद थे।