आसनसोल । बंगाल विधानसभा के विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार भाजपा जिला कमेटी की ओर से पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आयोजित महा रैली में पहुंचे। उन्होंने आश्रम मोड़ से लेकर गिरजा मोड तक एक रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर आसनसोल भाजपा के तमाम बड़े नेता उपस्थित थे। यह रैली जब बस स्टैंड के निकट पहुंची, तब प्रदेश भाजपा ट्रेड सेल के को-कन्वेनर सुब्रत घांटी उर्फ मिठु घांटी ने शुभेंदु अधिकारी को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य को भी सम्मानित किया। मीठु घांटी द्वारा उन्हें उत्तरीय ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार, लक्ष्मण घोरूई, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीठु घांटी ने शुभेंदु अधिकारी को आसनसोल आने पर उनका स्वागत किया और कुछ देर तक दोनों नेताओं में बात भी हुई।