आसनसोल । पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आसनसोल में भाजपा जिला कमेटी की ओर से आश्रम मोड़ से जीटी रोड होते हुए एक महा रैली निकाली गई। आसनसोल में रैली में शामिल होने बंगाल विधानसभा के विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार आसनसोल पहुंचे। उन्होंने आश्रम मोड़ से लेकर गिरजा मोड़ तक एक रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर आसनसोल भाजपा के तमाम बड़े नेता उपस्थित थे। रैली गिरजा मोड़ पर पहुंची। गिरजा मोड़ पर सभा को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच पर उन्हें त्रिशूल देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अपने चिर परिचित अंदाज में टीएमसी और ममता बनर्जी तथा अभिषेक बैनर्जी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को डॉ. रजत बनर्जी के साथ मुलाकात करने जाने के क्रम में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में ऐसा माहौल हो गया है कि पुलिस ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं के इशारे पर काम कर रही है। इसलिए आज बंगाल पुलिस को ममता पुलिस कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें भिरिंगी मोड़ पर काले झंडे दिखाए गए। इसे यह दिखाता है कि टीएमसी नेताओं के मन में उनके प्रति डर कितना ज्यादा बैठ गया है। उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास से पुलिस को हटा लिया जाए तो पुलिस के बिना टीएमसी के नेता कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में भी टीएमसी के जितने भी बड़े नेता हैं। वह सब पुलिस के दम पर चल रहे हैं। उन्होंने मंत्री मलय घटक, मेयर विधान उपाध्याय, जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह और उनके बेटे पर आरोप लगाया की इन सभी नेताओं ने भ्रष्टाचार करके करोड़ों रुपए कमाए हैं। ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में बाढ़ के लिए बार-बार डीवीसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस मामले पर जब सुभेंदू अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पलट वार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को यह जवाब देना होगा की बारिश के मौसम के आने से पहले राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए क्या इंतजाम किया था पहले ममता बनर्जी को उसका जवाब देना होगा। आसनसोल संसदीय क्षेत्र के 9 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार, दुर्गापुर के विधायक लक्ष्मण घोरूई, भाजपा नेता सह पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, आशा शर्मा , अरजीत राय, बप्पा आचार्या के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।