आसनसोल। विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) मिश्रा मेडिकल के बाहर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के 36वीं वाटर कूलर मशीन लगाया गया। वाटर कूलर मशीन का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, राम अवध मिश्रा ट्रैफिक इंचार्ज आसनसोल साउथ सब ट्रेफिक गार्ड आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों को मंच का खाद्या पहनाकर उनका सम्मान किया गया। आचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मशीन की विधिवत पूजा कराई गई। उसके पश्चात अतिथियों ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया। अपने वक्तव्य में अभिजीत घटक ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा सचमुच एक सामाजिक संस्था के रूप में काफी बेहतरीन कार्य कर रही है, मंच विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ-साथ समाज को जोड़ने का भी कार्य कर रही है जो काफी प्रशंसनीय है। विभिन्न इलाकों में जाकर नि:शुल्क पानी की सेवा देना यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके लिए उन्होंने मंच के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। सभी अतिथियों ने मशीन के दानदाता मिश्रा मेडिकल के निरंजन मिश्रा को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। वहीं मंच परिवार की ओर से आनंद पारीक एवं अभिषेक केडिया ने बताया कि वर्ष 2025 में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने 7 एवं अभी तक पूरे शिल्पांचल में 36 वाटर कूलर मशीन लगा चुकी है जो कि आम लोगों की सेवा में समर्पित है। संस्था की ओर से राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वाटर कूलर मशीन लगाना एवं मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से आम लोगों तक ठंडा जल पहुंचाना आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए उन्होंने मंच सदस्यों के साथ-साथ अपने पूरे मारवाड़ी समाज का भी आभार व्यक्त किया जिनकी प्रेरणा स्रोत से वह निरंतर इस मार्ग पर अग्रेषित है। इस अवसर पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, उद्योगपति पवन गुड़गुटिया, प्रेम गोयल, शंकर लाल शर्मा, प्रमोद चौधरी, बाबूलाल जी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जीतू सिंह, मनोज अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अनंजय अग्रवाल, विजय माखरिया, आकाश माखारिया, विकास गुप्ता, युवा मंच के अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी, निवर्तमान अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, शाखा के अमृत धारा के संयोजक अभिषेक केडिया, सचिव अतुल सिंघानिया, गौरव पसारी, नितिन मिमानी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।