आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 55 नंबर वार्ड में मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में द लाइफ समिति की ओर से रविवार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। मौके पर जरूरतमंद व्यक्ति के ऑपरेशन का भी इंतजाम किया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें नि:शुल्क चश्मा देने का भी इंतजाम किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनके अलावा उपमेयर अभिजीत घटक और 55 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की आंखों की जांच की और जिनका ऑपरेशन की आवश्यकता है। उनके ऑपरेशन का इंतजाम किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए तृणमूल का हर कार्यकर्ता लोगों के साथ उनकी जरूरत में खड़ा रहने का प्रयास करता है। इस नेत्र जांच शिविर के आयोजन का उद्देश्य भी यही है कि जो विभिन्न वजहों से अपनी आंखों की जांच नहीं करवा सकते या ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। उनको मदद पहुंचाई जाए।