अग्निमित्रा पॉल को विधानसभा से निलंबित किए जाने के विरोध में भाजपा कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
बर्नपुर( भरत पासवान) ।विधानसभा में सोमवार को कुछ टिप्पणियों को हटाए जाने के मुद्दे को लेकर विपक्षी भाजपा विधायकों द्वारा प्रदर्शन कर नारेबाजी किए जाने को लेकर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित चार विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। यहीं नहीं आरोप है विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित कई भाजपा विधायकों को विधानसभा से बलपूर्वक बाहर निकाल दिया गया। इस घटना के विरोध में पूरे राज्य के साथ बर्नपुर में भी भाजपा कर्मी, समर्थकों द्वारा जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। सोमवार की शाम त्रिवेणी मोड़ समक्ष भाजपा कर्मी समर्थकों ने सड़क जाम कर धरना दिया।
साथ ही तृणमूल कांग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर रोष जताया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर हीरापुर थाना से पहुंची भरी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारी भाजपा कर्मी, समर्थकों को सड़क से हटाने का प्रयास किया। जिसे लेकर पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा कर्मियों की तीखी बहस होने के साथ धक्का- मुक्की हुई।
बढ़ते तनाव के बीच भाजपा कर्मी, समर्थकों ने नारेबाजी जारी रखी। अंत में पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी कई भाजपा कर्मी, समर्थकों को हिरासत में कर थाने ले गई। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।