आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास नाली में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने मृत व्यक्ति का परिचय नहीं बता पाया। उनका कहना है कि रेलवे लाइन के किनारे नाली में व्यक्ति की शव पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका।