बर्नपुर(भरत पासवान)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (एमटीआई), रांची द्वारा 19 जून 2025 को वर्चुअल मोड में आयोजित ज्ञान उत्सव लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एलएंडडी) प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में आई एस पी, बर्नपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। आईएसपी की टीम में सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) राकेश कुमार सिंह और प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) देवेश कुमार शामिल थे। टीम ने “लर्निंग के माध्यम से प्रदर्शन को प्रेरित करना” विषय पर आधारित प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईएसपी का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सेल की विभिन्न इकाइयों में अपनाई जा रही उच्च प्रभावशाली एवं नवाचार से युक्त लर्निंग एंड डेवलपमेंट पद्धतियों को उजागर करना था। निर्णायक मंडल में उद्योग जगत के वरिष्ठ पेशेवरों एवं विशेषज्ञों ने भाग लेने वाली टीमों की प्रस्तुतियों को नवाचार, प्रभाव (मूल्यवान एवं अमूल्य दोनों), व्यापारिक लक्ष्यों के साथ सामंजस्य, और मापनीय परिणाम जैसे मानदंडों पर परखा। आईएसपी की प्रस्तुति ने अपनी संगठित संरचना, प्रभावशीलता, और कर्मचारियों के प्रदर्शन एवं क्षमता विकास पर वास्तविक प्रभाव के कारण विशेष पहचान बनाई। यह प्रतियोगिता विभिन्न इकाइयों के बीच श्रेष्ठ अभ्यासों के आदान-प्रदान का मंच बनी, जिससे संगठनात्मक लर्निंग संस्कृति को और मजबूती मिलेगी। प्रतियोगिता में प्रस्तुत विशिष्ट योगदानों को आगामी ज्ञान उत्सव कॉन्क्लेव में औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सेल की एलएंडडी उत्कृष्टताओं को प्रोत्साहित करना है।