बर्नपुर(भरत पासवान)। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय परियोजना अमृतधारा अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा द्वारा राधानगर शिव मंदिर के सामने आम जनता को जलजीरा एवं नींबू पानी पिलाया गया। यह कार्यक्रम पिछले 10 सप्ताह से लगातार अलग अलग जगह पर किया जा रहा है। साथ ही यह कार्यक्रम स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रियुजेबल ग्लास का इस्तेमाल किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के सचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 800 से 1000 आम जनता ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर की तरफ से हमेशा जनता के हित में कार्य किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए अगले महीने पौधारोपण का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जोन 5 के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अंकित अग्रवाल, संजय गुटगुटिया, अजय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।