आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कन्यापुर फाड़ी का नए सिरे से निर्माण किया गया है। बुधवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसी सेंटर ध्रुव दास, आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार, कन्यापुर फाड़ी प्रभारी के अलावा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने नवनिर्मित पुलिस फाड़ी का आधिकारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी और कन्यापुर फाड़ी प्रभारी के संयुक्त प्रयास से कन्यापुर फाड़ी का नए तरीके से निर्माण किया गया है। मौके पर फाड़ी प्रभारी के लिए कमरा बनाया गया है इसके अलावा जो जांच प्रभारी रहेंगे, उनके लिए अलग से कैमरा बनाया गया है। डायरेक्ट का निर्माण किया गया है, जिससे पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था की रक्षा करने के काम में और सहूलियत होगी।