पांडवेश्वर विधायक ने छोटे बच्चों को भेंट किया लकड़ी का रथ
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा के पांडवेश्वर बाजार में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने स्थानीय बच्चों को लकड़ी का रथ सौंपा। ऐसा लगा जैसे बचपन की यादें ताजा हो गई हों, ऐसा लगा जैसे मैं बचपन में वापस आ गया हूं। अचानक पांडवेश्वर के विधायक ने वह याद ताजा कर दी। इलाके के करीब 150 बच्चों को लकड़ी का रस्सी से खींचे जाने वाला यह रथ और जगन्नाथ देव का प्रसाद सौंपा गया। एक बच्चे के शब्दों में, नरेन चाचू ने हमें रथ खरीद कर दिया है और हम इसे पूरी रात खुशी-खुशी चलाएंगे। वहीं विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, आज मुझे अपने बचपन के इस कोयला क्षेत्र की गलियां याद आ गई। बचपन में मैं इसी रस्सी से खींचे जाने वाले रथ पर गली-मोहल्लों में घूमता था। इसलिए यह रथ आज के बच्चों को सौंपा गया ताकि वे मोबाइल की दुनिया से दूर रहे।