आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार रथ पूजा के शुभ अवसर पर रथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को संस्था की ओर से नि:शुल्क ठंडे जल की व्यवस्था करवाई गई। जिसमें हजारों लोगों ने जल वितरण का लाभ उठाया। यह मोबाइल जल वितरण सेवा रथ यात्रा के दौरान साथ साथ चल रहे थे। श्रद्धालुओं एवं आने जाने वाले राहगीरों के बीच जल वितरण कर की गई। संस्था की ओर से यह सेवा प्रारंभ से अंत तक थी। ज्ञातव्य है कि इस कड़कड़ाती गर्मी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक ने मोबाइल जल वितरण सेवा वैन का उद्घाटन आसनसोल जिला अस्पताल में किया था। यह मोबाइल जल वितरण सेवा प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, व्यस्ततम भीड़भाड़ वाले मार्ग आदि में जाकर आम लोगों के बीच में जल वितरण कर लोगों की प्यास को बुझाता रहा है। इस पहल को शिल्पांचल वासियों ने खूब सराहना की।