आसनसोल । आसनसोल इस्कॉन मंदिर की रथ बेनी माधव सरणी से शुरू हुई, रथ यात्रा शाम 7 बजे जीटी रोड स्थित आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर पहुंची। मौके आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से सबसे पहले रथ में प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को माला पहना कर आरती की गई। सभी ने रथ की रस्सी छूकर आशीर्वाद लिया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं रथ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को फ्रूटी, टाटा का ग्लूकोज, ठंडा पानी और जलेबी वितरण किया गया। मौके आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अरुण शर्मा, विनोद केडिया, अरुण पंसारी, शंकर शर्मा, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, विष्णु जालुका, मुकेश शर्मा, लखेश्वर पांडे, आनंद पारीक, मुकेश पहचान, अशोक अग्रवाल, दीपक भट, अमित छाबड़ा, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, आशा शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, सनातन ब्राह्मण संघ की पूरी टीम मौजूद थी, जिसमें तरुण बनर्जी, देवीदास बनर्जी, निरंजन पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।