आसनसोल । मां घाघर बुढ़ी मंदिर के पीछे नदी के पास एक व्यक्ति अपनी भैंस चराने आया था। लेकिन उनकी भैंस अचानक पानी में फंस गई। भैंस को निकालने के लिए सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति जब पानी के पास आए तो किसी वजह से उनके पांव फिसल गया और वह भी पानी के अंदर गिर गया।
उन्होंने अपने आप को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह भी पानी के अंदर डूब गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंची और उन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक सुरेंद्र यादव का कोई पता नहीं चल पाया।