एमडी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग गुप्ता ने डॉक्टर्स डे पर लोगों को दिए महत्वपूर्ण जानकारी
आसनसोल । डाक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सोमवार आसनसोल के विख्यात एमडी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग गुप्ता ने लोगों को एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बहुत कम उम्र में लोगों को दिल की बीमारियां हो रही है। लोगों को दिल के दौरे पड़ रहे हैं यहां तक क्योंकि जान भी चली जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह हमारा रहन-सहन है। डॉ. अनुराग गुप्ता ने कहा कि आज कल लोग जिम करते हैं। वहां पर हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिम में जाना कोई हानिकारक चीज नहीं है। लेकिन वहां पर भी लोगों को बहुत ज्यादा वजन नहीं उठाना चाहिए। हल्की-फुल्की कसरत करनी चाहिए जो उनका शरीर ले सके। इसके साथियों ने कहा कि अगर किसी को बेहद कम उम्र में ही दिल की बीमारी लग जाती है, तो उसे सावधान होने की आवश्यकता है। वही हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत भी आजकल बेहद कम उम्र में हो रही है। इसके लिए भी लोगों को सावधान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कम उम्र में भी हाई ब्लड प्रेशर या हाई शुगर की बीमारी लग जाती है, तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और डॉक्टर की सलाह अनुसार चलना चाहिए।