आसनसोल । आसनसोल के मुर्गाशाल में गोदरेज इंटीरियो के नए शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गोदरेज इंटीरियो के आसनसोल फ्रेंचाइजी के मालिक हिरेन व्यास ने कहा कि गोदरेज इंटीरियो का पहला शोरूम आसनसोल के चेली डंगाल इलाके में है। लेकिन गोदरेज की तरफ से नए प्रोडक्ट्स ले गए हैं। जिसके लिए एक अलग डिस्प्ले की जरूरत थी तो इसलिए उन्होंने एक अलग जगह पर शोरूम बनाने का फैसला लिया था कि वह जनता के और करीब जा सके। इसलिए मुर्गाशॉल में आज इस नए शोरूम का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां इस शोरूम में जो फर्नीचर की रेंज मिलेगी। वह चेली डंगाल के शोरूम से बिल्कुल अलग होगी। उन्होंने कहा कि गोदरेज की तरफ से कुछ नए किस्म के फर्नीचर भी लॉन्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार गोदरेज की तरफ से यह सुविधा भी दी जा रही है कि किसी ग्राहक के घर में जितनी जगह है। उस जगह के हिसाब से फर्नीचर बनकर दिया जाएगा।