मुख्यमंत्री का अपमान, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने विरोध में थाना में दर्ज कराई शिकायत
कुल्टी । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को तीन लोगों ने जमीन पर फेंक कर उस पर पैर रख दिया। ऐसी ही एक तस्वीर आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत लालबाजार निवासी मनेश तंतुबाई नामक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से यानी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और उसके बाद वह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। विरोध में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष बिमान दत्ता ने रविवार रात कुल्टी थाना में युवक के नाम से लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद युवक को कुल्टी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आई। इसके बाद उसके फेसबुक से तस्वीर डिलीट कर दी गई और रात में उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने युवक को माला पहनाकर उसका उत्साहवर्धन किया और सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश पोस्ट किया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार कुल्टी पुलिस से मुलाकात कर मनेश तंतुबाई की गिरफ्तारी और सजा की मांग की। तृणमूल नेता दुलाल चक्रवर्ती ने कहा कि अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो लाल बाजार इलाके में रैली निकाली जाएगी।