डॉक्टर दिवस पर शिल्पांचल के विभिन्न चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा डॉक्टर दिवस के अवसर पर शिल्पांचल के विभिन्न चिकित्सकों को सम्मानित कर डॉक्टर दिवस का पालन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सदस्य आनंद पारीक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष डॉक्टर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन की शिल्पांचल शाखा शहर के विभिन्न चिकित्सकों का सम्मान कर उनके प्रति अपना आभार प्रकट करता है।
चिकित्सक इस धरती पर भगवान का रूप जाने जाते हैं और वह निरंतर आम लोगों की सेवा में बिना जाति धर्म भेदभाव किए तत्पर रहते हैं। देश के चिकित्सा पेशेवरों की अथक सेवा, समर्पण और करुणा को पहचानने के लिए हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाता है। यह दिन चिकित्सकों द्वारा समुदायों के उपचार, सुरक्षा और समर्थन में अक्सर बड़ी व्यक्तिगत कीमत पर निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करता है।
इस अवसर पर शिल्पांचल के डॉ उत्तम शाहा, डॉ टी के नंदी, डॉ उज्जवल केजरीवाल, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ सोमिषटा सरकार आदि चिकित्सकों को शाल, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई देकर उनका सम्मान किया गया एवं साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सुमित जालान, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप कुमार माखारिया, किशन अग्रवाल,आदि और सब अपना मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सदस्य उपस्थित थे।