अपोलो क्लिनिक द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन
दुर्गापुर । राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टरों के अथक सेवा, समर्पण और मानवीय योगदान को सम्मानित करते हुए अपोलो क्लिनिक दुर्गापुर द्वारा सामान्य चिकित्सक डॉ. बिद्युत पाल, सीईओ अपोलो क्लिनिक दुर्गापुर, शुभम चटर्जी, देबंजन मणि, अमित गांगुली और अन्य चिकित्सा और गैर चिकित्सा कर्मचारियों की उपस्थिति में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शुभम चटर्जी ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा, आप सभी डॉक्टर समाज की रीढ़ हैं। आपकी निस्वार्थ सेवा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों को उपहार देकर उनके योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर अपोलो परिवार ने मरीजों की सेवा में सतत समर्पित रहने का संकल्प भी लिया।