आईएमए की आसनसोल शाखा में मनाया गया “डॉक्टर्स डे” , वरिष्ठ डॉक्टरों का स्वागत
आसनसोल । आसनसोल के सेनरैले रोड स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की आसनसोल शाखा में मंगलवार को बंगाल के दिवंगत मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि तथा “डॉक्टर्स डे” पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। इस दिन पहली बार शाखा कार्यालय पर आईएमए का झंडा फहराया गया। इसके बाद, शाखा सचिव डॉ. रुहुल अमीन, अध्यक्ष डॉ. मानस बंदोपाध्याय, राज्य परिषद सदस्य डॉ. प्रभाष चंद्र माजी, कोषाध्यक्ष डॉ. सत्रजीत रॉय, डॉ. बिरेश्वर मंडल, आसनसोल नगर निगम पार्षद श्रावणी मंडल और अन्य ने कार्यालय में डॉ. बिधान चंद्र रॉय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, शाम आईएमए कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए की आसनसोल शाखा द्वारा 21 वरिष्ठ डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। आईएमए ने कहा कि 72 वर्ष के 21 डॉक्टरों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है।