यंग जनरेशन ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी के 24वें स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके में यंग जनरेशन ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उनके 24वें स्थापना दिवस के मौके पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। वहीं उपमेयर वशिमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास भी उपस्थित थे।
इसके अलावा यहां रक्तदान आंदोलन से लंबे समय से जुड़े बिलाल खान, मोहम्मद खालिद भी संगठन की तरफ से उपस्थित थे। मोहम्मद खालिद ने बताया कि आज उनके संगठन के 24वे स्थापना दिवस के मौके पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्त एक ऐसी चीज है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त दे सकता है। इस वजह से उन्होंने सभी संगठनों से अनुरोध किया कि वह रक्तदान के लिए आगे आए। ताकि किसी भी मरीज के रक्त की कमी से मृत्यु न हो।