आसनसोल । आसनसोल राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार जनसंघ के संस्थापकों में से एक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। आसनसोल जिला सांगठनिक अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, सभापति सिंह, पवन सिंह, आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, प्रशांत र, मदन मोहन चौबे, दिलीप दे सहित जिले के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वह नहीं चाहते थे कि देश में दो तरह के निशान और दो तरह के विधान हो एक निशान एक विधान का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। आज फिर से देश की एकता और अखंडता खतरे में है। ऐसे में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को फिर से थामने की जरूरत है। वहीं आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बंगाल और इस जिले में जिस तरह से भाजपा की जमीन मजबूत हो रही है 2026 के विधानसभा चुनाव में आसनसोल लोकसभा केंद्र की सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।