Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कोरोना के नाम पर श्रमिकों के साथ अन्याय किया जा रहा – माकपा


रानीगंज । पूरे राज्य के साथ साथ रानीगंज में भी नवंबर क्रांति की याद में माकपा एरिया कमेटी की ओर से एक जुलुस निकाला गया। यह जुलुस रानीगंज के डालफिन मोड़ से शुरू होकर एनएस बी रोड, सीआर रोड, बड़ा बाजार होते हुए फिर डालफिन मोड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गई। माकपा रानीगंज एरिया कमेटी की ओर से आयोजित इस जुलुस में रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर, देवीदास बनर्जी, कृष्णा दासगुप्ता, शाश्वती मित्रा, दिव्येदु मुखर्जी आदि उपस्थित थे। सभी ने इस नवम्बर क्रांति के दिन को याद किया और आज की परिस्थिति में देश में कट्टरवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की। अपने भाषणों में माकपा नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की। इनका कहना था कि नवम्बर क्रांति के कारण दुनिया में पहली बार आम आदमी की सरकार बनी थी। आज भारत में भी ऐसी परिस्थितियां बनी हुई है कि ऐसे ही एक क्रांति की जरूरत है। इनका कहना था कि नवम्बर क्रांति ने भारत के आजादी के आंदोलन को भी काफी प्रभावित किया। वहीं हेमंत प्रभाकर ने कहा कि कोरोना के नाम पर श्रमिकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बीते 45 सालों में पहली बार बेरोजगारी की दर इतनी ज्यादा है।