कैनिंग में टीएमसी नेता को मारा गोली, घायल अवस्था में लाया गया एसएसकेएम
कोलकाता । कैनिंग में तृणमूल नेता को उनके घर के सामने असमाजिक तत्वों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया। कैनिंग के क्षेत्र अध्यक्ष मुहर्रम शेख को गोली मार दी गई। कैनिंग के निकारीघाटा में तृणमूल नेता मुहर्रम शेख को 8-9 बदमाशों ने तीनों बाइक पर सवार होकर घेर लिया और फायरिंग कर दी। उस तृणमूल नेता को एसएसकेएम लाया गया। अनुयायियों का दावा है कि एक गोली तृणमूल (टीएमसी) नेता के सीने में लगी। एक गोली हाथ में लगी, एक गोली सिर में लगते हुए निकल गई। तृणमूल नेता के समर्थक घायल होने का दावा कर रहे है।