उषाग्राम टीएमसी पार्टी कार्यालय में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया
आसनसोल । वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को सुधारने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दस लाख तक लोन देने का प्रावधान रखा गया है। वह भी बेहद रियायती शर्तों पर। ममता बनर्जी के इसी सपने को पुरा करने के लिए आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 39 नंबर वार्ड अन्तर्गत उषाग्राम के टीएमसी कार्यालय में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का जागरूकता शिविर लगाया गया। यहां 50 छात्र छात्राएं और उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे। इनके अलावा डिवाइन इन्स्टिट्यूट आफ नर्सिंग के बोर्ड सदस्य तरुण राय, डिवाइन एजुकेशन कानसलटेंसी के सदस्य अर्नब शाह, अरूप दास, अनुतोष शाह, गौतम नस्कर, अरूप दास, प्रमोद सिंह और श्रीकांत दास उपस्थित थे।