गिरजा मोड़ हॉकर मार्केट का दौरा किया गया, दुकानदारों को दी गई सख्त निर्देश
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के गिरजा मोड़ के पास स्थित हॉकर्स मार्केट का निगमायुक्त नितिन सिंघानिया एवं वाइस चेयरपर्सन डॉ. अमिताभ बासु के नेतृत्व में अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान हॉकरों को मार्केट में सुव्यवस्थित होकर व्यापार करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी दुकानदारों को यह सूचित किया गया कि अपना अपना किराया नियमित भुगतान करें। दुकान की ट्रेड लाइसेंस का व्यवस्था करे। ऐसा नहीं करने पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने दुकानदारों से अपील किया कि जल्द से जल्द किराया चुका दे, ताकि भविष्य में दुकानदारों के मुश्किले न झेलनी पड़े। दुकानदारों की तरफ से भी कहा गया है कि हम लोग जल्द से जल्द किराया चुका देंगे एवं नगर निगम की हर ऑर्डर को मानेंगे और फुटपाथ से भी दुकान हटा देंगे।