जामुड़िया के श्याम सेल में भीषण आगजनी, श्रमिकों में दहशत
जामुड़िया । जामुड़िया के विजय मोड़ स्थित श्याम सेल पवार प्लांट में शनिवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई जिससे कारखाना परिसर में व्यापक दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकड़ जामुड़िया थाना की पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी कारखाना में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। कारखाना सूत्रों के अनुसार जामुड़िया स्थित श्याम सेल कारखाना में दोपहर एक बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी। कर्मचारियों ने आग की लपटों को बाहर निकलते देखा। आग से कारखाना में दहशत का माहौल बन गया। इस संदर्भ में कारखाना के अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह पहुंचे। वहीं कारखाना प्रबंधक से संपर्क नहीं हो सका।